5/09/2020

BENEFITS OF EATING TERMERIC

हल्दी के फायदे जानिये -


Haldi is healthy for eyes! - Times of India

  •  सर्दी -जुकाम और कफ की परेशानी  है तो  रोज रात को गर्म दूध में हल्दी को मिलाकर पीने की आदत बनाएं। कुछ ही दिनों में कफ कम होने लगेगा। क्योंकि हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल तत्व  हैं।
  •  नियमित एक चम्मच हल्दी के पाउडर को एक गिलास पानी के साथ दिन में दो बार पीने से डायबिटीज रोग में बार-बार पेशाब की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। 
  • आयुर्वेद के मुताबिक, हल्दी एक नेचुरल पेनकिलर होती है। क्योंकि हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण  हैं  जो शरीर में होने वाले दर्द के अलावा सूजन और बहते खून को बहने से रोकती है।
  •  हल्दी में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट तत्व  हैं। नियमित हल्दी दही में मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत में निखार आने के साथ ही चेहरे की झुर्रियों को मिटाती है।
  •  हल्दी  गर्म दूध या पानी के साथ 1 ग्राम प्रतिदिन सेवन करने से मेटाबॉल्जियम ठीक रहता है। इसके साथ ही पेट की चर्बी और मोटापे को घटाने में  मदद करती है । 
  •  महिलाएं डिलीवरी के बाद पेट और कमर पर आने वाले स्ट्रैच मार्क्स को हटाने के लिए  रोज हल्दी को नारियल तेल में मिलाकर स्ट्रैच मार्क्स पर लगाने से कुछ सप्ताह में खत्म करने लगते है ।
  •  हल्दी, कैंसर, इम्यून सिस्टम के अलावा दिल की बीमारी के लिए भी  होती है। क्योंकि हल्दी ने करक्यूमिन तत्व शरीर में खून के थक्के को बनने से रोकते हैं। 
  • हल्दी ने  खराब कोलेस्ट्रॉल को शरीर से बाहर करने में मदद करती है। जिससे दिल पर दबाव कम हो जाता है और वो सुचारु रुप से कार्य करती है 



No comments:

Post a Comment