तुलसी क्या है ओर कितने प्रकार है ?
हिन्दू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का
रूप मानकर घर के आंगन में पूजनीय स्थान दिया जाता है। इसके अलावा तुलसी को वैज्ञानिक व आयुर्वेद की दृष्टि से बहुत लाभ मिलते हैं।
तुलसी 5 प्रकार -
- श्याम तुलसी
2. बिस्णु तुलसी
3 . राम तुलसी
4 . वन तुलसी
5 . नींबू तुलसी
तुलसी के पांचों प्रकारों को मिलाकर बेहतेरीन दवाई हो सकता है।क्योकि तुलसी एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-फ्लू,
एंटी-बायोटिक, एंटी-इफ्लेमेन्ट्री व एंटी – डिजीज की तरह कार्य करते है।