4/27/2020

श्री तुलसी के क्या फायदे हैं? (SHREE TULSI BENEFITS)



  • सर्दी-खांसी, मलेरिया, डेंगू, प्लेग, फ्लू, स्वाइन-फ्लू, चिकनगुनिया और किसी भी बुखार में यह लाभकारी है।
  • श्री तुलसी से पेट दर्द, गैस्टिक, अपच, कब्ज, उल्टी, दस्त, कृमि रोग आदि में अत्यंत लाभकारी है। 
  • श्री तुलसी से   200 से अधिक रोग  जैसे की  ज्वर , जुकाम , जोड़ो का दर्द, पथरी, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, एलेर्गी , पेट के कीड़े, जलन , मूत्र सम्बन्धी रोग, गाठिया, दमा , मरोड़ , बवासीर, अतिसार, आँख का दर्द, दाद – खाज – खुजली , सिर दर्द , पायरिया , नकसीर, फेफड़ो की सुजन, अल्सर, हायपरटेंशन , स्ट्रेस , वीर्य की कमी, थकान इत्यादि ठीक  होती है | 
  • श्री तुलसी ने  शरीर के लाल रक्त सेल्स (HAEMOGLOBIN) को बढाने में अत्यंत सहायक होते  है| 
  • श्री तुलसी की दिन में 4 - 5 बूंदे लेने से महिलाओं को गर्भवस्था में बार – बार होने वाली उलटी की शिकायत ठीक हो जाती है|



No comments:

Post a Comment