4/27/2020

SIDE EFFECT

साइड इफेक्ट (SIDE EFFECT)किया होता है ?

किसी प्रकार की बीमारी या अन्य विकारों में हम जल्दी ठीक या स्वस्थ्य होने के चक्कर में यानि तुरन्त फायदे के लिए अप्राकृतिक मेडिसिन का उपयोग करते हैं। यह दवाएं हमारे रोगों को जल्दी दूर तो करती हैं, किन्तु बाद में इसके  बहुत से “साइड इफेक्ट”  होने लगते हैं|

10 of the Craziest Medication Side Effects - GoodRx

जैसे -

  • अम्लपित्त या एसिडिटी,
  •  अवसाद (डिप्रेशन),
  •  माइग्रेन एवं सिरदर्द,
  •  आंखों की समस्या, चक्कर आना ,
  •  घबराहट रहना, बैचेनी होना,
  • आलस्य, सुस्ती,
  •  मानसिक अशान्ति,
  • कम्पन्न,

  • वात रोग (अर्थराइटिस),
  • स्किन डिसीज़ या त्वचा रोग, त्वचा का फटना,
  • भूख व खून की कमी,

  • पेट की बीमारियां, उदर विकार,
  •  लिवर  में सूजन,
  •  किडनी में  खराबी
  • थायराइड (ग्रंथिशोथ), 

  •  अस्थमा, श्वांस, दमा, साँस फूलना
  •  पुरुषों के रोग – शारिरिक कमजोरी,पुरुषार्थ हीनता, यौन समस्या, नपुंसकता,सेक्स व्याधियों से पीड़ित होना आदि।
  • महिलाओं के रोग पीरियड के समय की तकलीफ, सफेद पानी आना (व्हाइट डिस्चार्ज), श्वेत प्रदर, आदि के रूप में सामने आते हैं। 

No comments:

Post a Comment