5/21/2020

Benefits Of Coconut Water For Hair Loss

खूबसूरत बालों के लिए महोतपुर्ण  है नारियल पानी, 

जानिये कैसे  करें इस्तेमाल:

आप नारियल पानी  के  सात एलोवेरा मिलाकर इस्तेमाल करने से  इससे आपके बालों को  झड़ने से मुक्ति   मिलती है| एलोवेरा जेल, नारियल पानी और जोजोबा ऑयल को मिलाकर उससे बालों पर स्प्रे  भी  कर सकते है | 



How To Use Coconut Milk For Hair Growth









Care for your hair with aloe vera, coconut oil - INDIA New England ...





खूबसूरत बालों के लिए नारियल का पानी  किसी वरदान से कम नहीं हैं| बालों को स्वस्थ्य रखने के साथ और बहोत समस्याओं को दूर करते  है|नारियल में विटामिन, मिनरल्स और पोटेशियम होता है जिस वजह से ये सिर की त्वचा को स्वस्थ्य रखता है|  इसमें एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा बहुत होती है जो कि डैमज्ड बालों को भी रिपेयर करता है और बॉल रूखे नहीं रहते है|

  जानिए  जिनकी वजह से नारियल पानी आपके बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है|  
  • ताजा नारियल पानी स्कैल्प को देता है पोषण:

ताजा नारियल पानी  मसाज करने  से ब्लड सर्कुलेशन सही होता है जो बालों की ग्रोथ बेहतर होता है| इसके लिए  आप 5 मिनट नारियल के पानी से  बालों को मसाज करें और उसे 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए |  इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लीजिये | इससे आपको  फायदा मिलेगी | 

नारियल पानी और नींबू के रस की  फायदा:

नारियल के पानी में नींबू के रस को मिलाकर लगाने  से बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है| नींबू का विटामिन सी इसमें मदद करता है | इसके साथ ही इससे स्कैल्प में पीएच की मात्रा सही बनी रहती है|  दोनों को मिक्स करके लगाने से बालों की गंदगी भी दूर होती है| नारियल के पानी में नींबू मिलाकर इससे स्कैल्प पर मसाज करें और  15 मिनट के लिए तौलिए से बालों को कवर करके रखें|  बाद में उसे गुनगुने पानी से धो लीजिए |  इससे बाल अस्चा होती है | 

 
नारियल पानी में एलोवेरा मिलाकर करें इस्तेमाल:

 नारियल के पानी में अगर आप एलोवेरा मिलाकर इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बालों के झड़ने की समस्या से निजात मिलती है|  एलोवेरा जेल, नारियल पानी और जोजोबा ऑयल को मिलाकर उससे बालों पर स्प्रे करके  इसके बाद बालों को शैंपू करके गुनगुने पानी से उसे  धो लीजिए | 

नारियल पानी में मिलाएं शहद :


नारियल पानी में शहद मिलाकर इस्तेमाल करने से बालों को जरूरत के मुताबिक नमी मिल पाती है| इससे  बाल डैमेज होने से बच जाते हैं साथ ही इससे बालों का रूखापन भी दूर होता है| इससे स्कैल्प पर मसाज करके गुनगुने पानी से धो लीजिये |आपके बाल खूबसूरत बने रहेंगे| 




 

No comments:

Post a Comment